logo

दिवाली पर दिल्ली का जाम

प्रिय साथियों,
अगर आप दिल्ली के अंदर हैं तो दिल्ली के ट्रैफिक के हालातो को देखते हुए आप सब से निवेदन है कि आप समय से पहले निकले और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे मतलब तेज नहीं चलना है आपको ट्रैफिक के नियमों के अनुसार ही चलना है साथियों से निवेदन है कि वह अपना अपने साथ के जो भी हैं उनका ध्यान रखें अभी दिल्ली में दिवाली की वजह से काफी ट्रैफिक है और लोग निकालते हैं और देर होने पर वह तेज चलते हैं और गलत औवर टेकिंग करते हैं
नियम के अनुसार ही नहीं अपने को सुरक्षित रखने के लिए आप हेलमेट का उपयोग जरूर करें सीट बेल्ट कारों के लिए अनिवार्य है ट्रिपल राइटिंग न करें और कोई भी सहायता की आवश्यकता हो तो वह 100 नंबर पर पीसीआर को कॉल कर सकते हैं
सही चले सुरक्षित चले अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें दिवाली पर सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
आपका
भक्त

32
134 views