आबकारी विभाग ने छापेमारी कर नशीली सामग्री पकड़ी, कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार: आबकारी प्रियंका गुप्ता
पत्रकार सुमित पंडित
गढ़मुक्तेश्वर,आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन आदेश अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बनाने व बिक्री पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव इनायतपुर, नयागांव में दबिश दी गई दबिश के दौरान नयागांव के जंगल से करीब 80 लीटर कच्ची शराब व 800 किलो लहन बरामद किया गया है। जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता का यह भी कहना है कि गंगा स्नान ओर आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए चेकिंग अभियान में तेजी लाई जा रही है और सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है। वहीं आबकारी कर्मचारी पंकज चौधरी ने गंगा स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है गढ़ गंगा मेले में शराब व अन्य नशीली पदार्थ को लाने से बचे,यदि नशीले पदार्थ की बरामद की होती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।