logo

ग्राम पंचायत गुडु में मानव कौशल विकास एसोसिएशन (एन जी ओ) की बैठक

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को छ ग़ रायगढ़ जिला के तहसील पुसौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडु में मानव कौशल विकास एसोसिएशन संस्था की बैठक हुई। जिसमें संस्था की ग्रामीण दैनिक उपयोगी उत्पाद रोजगार योजना के तहत छुट पर दैनिक उपयोगी वस्तुएं प्रदान करने और रोजगार से जुड़ने संबंधित जानकारी महिलाओं को दी गई। संस्था की समृद्धि कार्ड के लाभ को गिनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी रायगढ़ चित्रसेन चौहान, सुपरवाइजर सीता गुप्ता, कार्यकर्ता प्रीति सारथी, गुडु के ग्राम सचिव, ए डी ओ, जनपद पंचायत पसौर तथा ग्राम के महिलाएं उपस्थित रही।

112
5700 views