logo

आल इंडिया मिडिया एसोसिएशन के एक्सक्यूटिव मेम्बर को मातृ शोक

सीवान। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सूचना एवं प्रसारण मंत्री सह आल इंडिया मिडिया एसोसिएशन के एक्सक्यूटिव मेम्बर श्री भानु प्रकाश नारायण के माताश्री प्रतिमा रानी श्रीवास्तव की मृत्यु दिनांक 15 अक्तूबर को महादेवा सीवान स्थित मिशन कम्पाऊंड के जगदीश भवन में हो गई। बड़ी संख्या में नागरिकों ने वरिष्ठ साहित्यकार श्री ओम प्रकाश नारायण की पत्नी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया। अन्तिम यात्रा में पति श्री ओम प्रकाश नारायण, बड़े पुत्र भानु प्रकाश नारायण, छोटे पुत्र संदीप प्रकाश नारायण, उदय प्रकाश, रवि प्रकाश, श्याम प्रकाश, दामाद विपिन विहारी वर्मा, संदीप कुमार, शशांक मंगलम,नाती दीपक वर्मा, विशाल, वसंत, पौत्र संजीत, मंजीत, अक्षत, रिषु सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।

53
11611 views