logo

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता आदमखोर भेड़िया को मार गिराया ग्रामीड़ों को मिली राहत खुशी की लहर

ग्राउंड रिपोर्ट -बहराइच जिले के मांझारा तौकली मे कल वन विभाग की टीम ने एक भेड़िया को मार गिराया गांव मे आतंक मचाये इस भेड़िया ने 37दिनों मे 6लोगो को मौत के घात उतारा और 36लोगो को बुरी तरह घायल किया बुधवार की रात थर्मल ड्रोन कैमरा से भेड़िया देखा गया डी एफ ओ गाजीपुर अजीत प्रताप सिंह व डी एफ ओ बहराइच राम सिंह यादव के नेतृत्व मे वन विभाग की टीम वहाँ पहुंच कर सर्च आपरेशन शुरू किया ऑपरेशन के दौरान घेरा बंदी करके भेड़िया को पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन इस दौरान भेड़िया हमलावर होने लगा इसके बाद वन विभाग के शूटरो द्वारा फायर किया गया गोली लगने से भेडिया वही ढेर हो गया दूसरा भेड़िया भी घायल हो गया उस की तलाश जारी है ये घटना मांझारा तौकली के भिरगु पुरवा मे हुवा
भेड़िया को वन विभाग की टीम अपने साथ जिला मुख्यालय बहराइच ले गये जहाँ उसका पोस्ट मार्टम होगा
इस से गांव के लोगो ने राहत की सांस ली है और खुशी का माहौल है

4
325 views