logo

इधर फोन खोया उधर खाते से निकल गए 188000 रुपए।

गाजियाबाद के वैशाली निवासी एक बुजुर्ग मार्केट से सब्जी खरीदने के लिए गए थे यह मामला 12 सितंबर का है उनका मोबाइल फोन कहीं पर गिर गया उस मोबाइल फोन पर दो बैंक के यूपीआई चल रहे थे पहली बार में उनके खाते से 89500 और दूसरी बार में 99 हजार रुपए उनके खाते से निकाल लिए गए इसकी खबर उन्हें अपनी मेल आईडी खोल कर देखा तब लगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

21
676 views