logo

दुद्धी/सोनभद्र ग्राम फूलवार के जोरमा टोला में आंगनबाड़ी केन्द्र न होने से बच्चों का मानसिक व शैक्षणिक विकास प्रभावित

दुद्धी/सोनभद्र ग्राम फूलवार के जोरमा टोला में आज दिनांक- 16/10/25 में आज तक आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना नहीं की गई है। और ना ही कोई आंगनवाड़ी केंद्र है जिससे कि वहाँ के 1 से 3 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा एवं पोषण से वंचित हैं। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा न मिलने से उनका मानसिक विकास रुक रहा है और वे दिनभर धूल-मिट्टी में खेलकर अपना स्वास्थ्य भी बिगाड़ रहे हैं।

ग्रामवासियों ने कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में अनुरोध है कि प्रेस के माध्यम से इस समस्या को उजागर कर संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित किया जाए, ताकि जुर्मा टोला में शीघ्र आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना हो सके और छोटे बच्चों को शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

227
8786 views