
AIRTU ने ट्रैकमैनों के हित में उठाई
AIRTU ने ट्रैकमैनों के हित में उठाई बड़ी पहल — इज़्ज़तनगर मंडल में LDCE वैकेंसी में शामिल करने हेतु सौंपा गया ज्ञापन
दिनांक 16 अक्टूबर 2025, इज़्ज़तनगर:
आज इज़्ज़तनगर मंडल अध्यक्ष श्री हरि बाबू जी द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक एवं मण्डल रेल प्रबंधक (कार्मिक) महोदय को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया।
इस ज्ञापन में इज़्ज़तनगर मंडल की LDCE (ALP) वैकेंसी में ट्रैकमैनों को सम्मिलित करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि लखनऊ मंडल में LDCE (ALP) वैकेंसी के अंतर्गत ट्रैकमैनों को शामिल किया गया है, किंतु इज़्ज़तनगर मंडल में अब तक ऐसा नहीं किया गया। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रैकमैनों को सम्मिलित करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
यह पहल एक बार फिर सिद्ध करती है कि पूर्वोत्तर रेलवे में यदि कोई संगठन वास्तव में कर्मचारियों के अधिकारों और हितों के लिए सतत संघर्षरत है, तो वह है – AIRTU।
जहाँ तथाकथित मान्यता प्राप्त यूनियनें केवल औपचारिकताएं निभा रही हैं, वहीं AIRTU ने धरातल पर कर्मचारियों की आवाज़ बनकर कार्य किया है।
AIRTU जिंदाबाद!
कर्मचारी एकता जिंदाबाद!
– जैनुल आबेदीन
Aima News