logo

ग्राम हिवरखेड में रात को हुआ लक्ष्मी जी का आगमन आज हुई स्थापना

मुलताई- मुलताई के ग्राम हिवरखेड़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी न्यू जवाहर लक्ष्मी मंडल हिवरखेड द्वारा माँ लक्ष्मी जी के आगमन पर अति उत्साह के साथ ग्राम में मां लक्ष्मी जी को गांव की सीमा से हर्ष उल्लास के साथ लाया गया एवं आज मां लक्ष्मी जी की स्थापना की गई मंडल के सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि दीपावली की पूर्व लक्ष्मी जी की स्थापना कर ग्राम में हर्ष उल्लास के साथ त्योहार मनाया जाता है

6
1312 views