logo

राम जानकी मंदिर विंढमगंज में दुर्गा पूजा, रामलीला एवं रावण दहन समिति की आय-व्यय बैठक और सम्मान समारोह संपन्न


विंढमगंज (सोनभद्र)।
दिनांक 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को विंढमगंज स्थित पवित्र राम जानकी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा, रामलीला एवं रावण दहन समिति की वार्षिक आय-व्यय बैठक और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीते हुए धार्मिक आयोजनों का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत करना था।

बैठक की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। समिति के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि कोषाध्यक्ष श्री राजू गुप्ता ने पूरे वर्ष के आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि समिति के सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस वर्ष का आयोजन बहुत सफल और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुआ। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत लेखे को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।

सभा के दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने बीते दुर्गा पूजा, रामलीला और रावण दहन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पूरे आयोजन में जनता का सहयोग और अनुशासन देखने लायक रहा। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले वर्षों में कार्यक्रम को और भव्य, आकर्षक और श्रद्धापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

बैठक के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर के महंत ब्रह्मचारी बाबा वेदमोहन दास (ब्रह्मचारी बाबा वेद महात्मा) ने अपने कर-कमलों से समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और रामलीला मंचन में योगदान देने वाले सदस्यों को अंगवस्त्र और बाबा डीहवार ' व रामजानकी मन्दिर की चित्रों को देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाबा वेदमोहन दास ने कहा कि – “यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज की एकता, सहयोग और सेवा भावना का प्रतीक है। जिस तरह सभी लोगों ने तन, मन और धन से सहयोग किया, वह अत्यंत सराहनीय है। इस सामूहिक भावना को आगे भी बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।”

उन्होंने आगे कहा कि जब समाज के सभी वर्ग, चाहे वह युवा हों, महिलाएं हों या वरिष्ठजन — एक साथ मिलकर किसी कार्य को करते हैं, तो सफलता स्वतः ही मिलती है। बाबा ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भी यही एकजुटता बनी रहे, ताकि विंढमगंज का नाम धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में और अधिक सम्मान के साथ लिया जा सके।

समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता और कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम सभी सदस्यों के संयुक्त प्रयास से अत्यंत सफल रहा। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार सभी सदस्य और ग्रामीणजन सहयोग करते रहे, तो आयोजन को और भी भव्य रूप दिया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं, कलाकारों और सहयोगकर्ताओं के योगदान की विशेष प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने “जय बाबा डीहवार” और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। अंत में प्रसाद वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं सौहार्द्र के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

58
3866 views