
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ ने जैसलमेर बस अग्निकांड पर जताया शोक
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ ने जैसलमेर बस अग्निकांड काण्ड पर जताया शोक।
पाली मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुए यात्रियों को क्या पता था कि यह हमारी अन्तिम यात्रा साबित होगी। सब हंसते खेलते दिपावली का सामान खरीदकर रवाना हुए थे । लेकिन 15 मिनट बाद ही उनमें से 50 प्रतिशत अर्थात 20 लोग जीवित ही अग्नि की भेंट चढ़ गये । इस हृदय विदारक घटना पर जिसमें बचाने वाले भी बेबस देखते रहे और उनकी आंखें के सामने ही 20 लोग जिंदा जल गए । 14 घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर भेजा गया है।
हे राम! इस दुखदाई घटना पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ ने घहरा दुःख व्यक्त कर मृतक परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की मंगलकामना व्यक्त की है। आध्यात्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यपाल वत्स बहादुरगढ़ ने कहां कि जिवित व्यक्ति का आग की भेंट चढ़ना रोंगटे खड़ा करने वाला है, जो लोग अकाल मृत्यु की भेंट चढ़ गये है। उनके परिवारजनों पर व्रजपात ही नहीं महां व्रजपात हुआ है।
उन्होंने कहा कि मैं आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की और से दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्माओं को सद्गति प्रदान करने की प्रार्थना की करता हूं। और घायलों के शीघ्र स्वस्थ की मंगल कामना व्यक्त करता हूं । प्रवक्ता घेवरचन्द आर्य ने बताया की आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की और से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ईमेल भेजकर मृतकों और घायलों के आश्रितों को मानवीय आधार पर मुआवजा देकर राहत पहुंचाने का अनुरोध किया है।
घेवर चंद आर्य पाली
प्रवक्ता आध्यात्मिक प्रकोष्ठ