
नहीं रहे महाभारत में 'कर्ण' बने पंकज धीर, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से थे पीड़ित
मनोरंजन जगत से आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है/ बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है/
14 अक्टूबर की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली/ उनके अचानक चले जाने से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है/
महाभारत में कर्ण बनकर सबके दिलों में बस गए पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे/
68 साल में उन्होंने अंतिम सांस ली है/पिछले कई दिनों से पंकज धीर अस्पताल में एडमिट थे/ लम्बे समय से वो कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे/लेकिन आखिरकार ये जंग हार गए और बीती रात उन्होंने आखिरी सांस ली/
बता दें कि पंकज धीर को कैंसर हुआ था और वे लंबे समय से इस बीमारी से लड़ रहे थे और 15 अक्टूबर को वे जिंदगी से जंग हार गए। आइए जानते हैं कि पंकज धीर अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं, व उनकी पत्नी कौन हैं।
कौन हैं पंकज धीर की पत्नी (Who Is Pankaj Dheer Wife)
अभिनेता पंकज धीर के निधन के बाद उनका परिवार भी सुर्खियों में आ चुका है, हर कोई उनके परिवार के बारे में भी जानना चाहता है, अब यदि सबसे पहले आपको पंकज धीर की पत्नी के बारे में बताएं तो उनका नाम अनीता धीर है, जो बेहद खूबसूरत हैं। पंकज और अनीता ने 19 अक्टूबर 1976 को विवाह किया था। इनकी एक बेहद ही प्यारी फैमिली है, जो बहुत अधिक लाइमलाइट में नहीं रहती।
पंकज धीर की पत्नी का नाम भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं, वे एक जानी मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं, जी हां! 1980 और 1990 के दशक की कई फिल्मों में उनके द्वारा डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम्स का इस्तेमाल किया गया। पंकज धीर और अनीता धीर के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी, बेटे का नाम निकितन धीर है, जबकि बेटी का नाम नीतिका शाह है।
अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए पंकज धीर ;
अभिनेता पंकज धीर छोटे पर्दे के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी दमदार पहचान बना चुके थे, महाभारत पर उनके द्वारा निभाए गए किरदार कर्ण आज भी काफी मशहूर है, कर्ण के किरदार में आज तक उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया है। इसके अलावा वे कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके थे, उन्होंने अपने इतने सालों के करियर में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज धीर अपने पीछे करीब 40 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं।