logo

खीरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन संपन्न



गूंजे भारत माता की जय के नारे, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

खीरी, प्रयागराज।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयागराज यमुनापार के तत्वावधान में मंगलवार को विजयादशमी उत्सव के अवसर पर भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघ की गौरवशाली 100 वर्षों की यात्रा पूर्ण होने पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध पंक्तियों में कदमताल करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुज़रे।

पथ संचलन धर्मराज गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर खीरी बाजार होते हुए पुनः धर्मराज गेस्ट हाउस पर जाकर संपन्न हुआ।
संपूर्ण मार्ग पर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

व्यापारियों एवं नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया।
राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन में दिलीप शुक्ला, मिथिलेश त्रिपाठी, पप्पू केशरवानी, सूरज शुक्ला, आदर्श, विजयकांत, मिहिर रॉय, राहुल केशरवानी सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि पथ संचलन केवल अनुशासन और संगठन की एकता का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में राष्ट्रभक्ति और सद्भाव का संदेश देने का माध्यम है। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों को समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अग्रसर रहने का आह्वान किया।

21
812 views