logo

आगामी त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष ने किया व्यापारियों संघ बैठक



खीरी प्रयागराज।
आगामी दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को लेकर खीरी बाजार में विंध्यवासिनी मार्केट में रविवार शाम को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष खीरी कृष्ण मोहन सिंह ने की। इसमें खीरी बाजार के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान बाजार में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखना था।

थाना अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने सभी व्यापारियों से अपील की कि कोई भी व्यापारी बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सराफा, कपड़ा, किराना सहित सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं, ताकि किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस को त्वरित कार्रवाई में सहायता मिल सके।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों के पास खुलेआम शराब पीने और पिलाने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे आम जनता और परिवारों को असुविधा होती है। इस पर थाना अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जो भी दुकानदार या व्यक्ति दुकानों पर शराब पिलाते या पीते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी या संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर व्यापारी तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस हर समय जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।

बैठक में प्रमुख रूप से राजेश केसरवानी, श्रीभगवान केसरी, विजय केसरी, अनिल केसरी, बबलू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सागर केसरी, राजा केसरी, महेंद्र केसरी, गोपी सोनी, पिंटू मोदनवाल, राकेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और सभी व्यापारियों ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।

21
761 views