logo

पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान में दिखाई तत्परता, छात्राओं से अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार

खीरी (प्रयागराज)
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना खीरी की मिशन शक्ति टीम ने बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलसरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा तकनीकों, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी ताकि वे किसी भी प्रकार की असुरक्षा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत मदद ले सकें।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण कुमार ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी। उन्होंने बताया कि ग्राम कोलसरा निवासी शिवशंकर पुत्र रोहित लाल विद्यालय आने-जाने वाली छात्राओं से छींटाकशी करता है और उनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। जब उसे रोका गया तो उसने धमकाने की भी कोशिश की।पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी की देखरेख में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और उसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों में राहत की भावना देखी गई।विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्टाफ ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कदम सराहनीय हैं।पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। खीरी क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम के नियमित दौरे और जागरूकता कार्यक्रमों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है तथा समाज में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है।

18
924 views