
अखिल भारतीय सूर्यवंशी लोणारे कुनबी समाज संगठन की हुई बैठक
गाव गांव मे गठन करने का लिया निर्णय
अखिल भारतीय सूर्यवंशी लोणारे कुनबी समाज संघटन की हुई बैठक
गांव गांव मे गठन करने का लिया निर्णय
रामाकोना :- ग्राम रामाकोना के गुरुकुल विद्या निकेतन हाईस्कूल मंगलवार शाम को अखिल भारतीय सूर्यवंशी लोणारे कुनबी समाज संगठन की बैठक का आयोजन सती अनसुया माता की छाया चित्र का पूजन कर बैठक की शुरुआत की गयी.
बैठक मे यह निर्णय लिया गया है की समाज के बुजुर्ग, वरिष्ठ, युवा, महिलाये के सहयोग से प्रत्येक गांव गांव मे बैठक कर गठन किया जाए.
बैठक मे सर्वप्रथम सभी गांव मे गठन करने पर जोर दिया गया.
बैठक को राजू खंडाईत नें सम्बोधित करते हुये कहा की बैठक मे आये हुई सभी समाज बंधुओ का स्वागत है आज की बैठक केवल एक शुरुआत है आगे बड़े स्तर पर गांव गांव मे बैठक कर गठन किया जायेगा.
महिलाओ मे से मीराबाई भक्ते नें भी अपने विचार रखते हुये कहा की समाज मे पुरुषो के साथ साठ महिलाशक्ति का भी गठन किया जायेगा.
महेश भक्ते नें अपने विचार रखते हुए कहा की हम सौसर क्षेत्र की बात करें तो हमारे समाज बंधुओ की संख्या लगभग 30-35 हजार है बावजूद हम कई नहीं है इसीलिए हमें एक होने की बहुत आवश्यकता है.
बैठक मे सौसर, बिछुआ बग्गु, देवी, रामाकोना, बेरडी, उटेकाटा, सायरा, से समाज बंधु उपस्थित रहे