सोशल मीडिया पर हथियार का फोटो वायरल करना पड़ा महंगा.....
आमस से पत्रकार दीपक सिंह की रिपोर्ट:-
सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध #BiharPolice की बड़ी कार्रवाई !
2 लोहे का पिस्टल, 1 तलवार एवं 3 खोखा के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार ...
दिनांक 14.10.2025 को कटिहार जिले के बरारी थानांतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियो/फोटो बनाया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में तत्काल सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम बारनगर वार्ड नंबर-05 में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति कृष्ण कुमार सा०-बारनगर वार्ड नंबर-05, थाना -बरारी, जिला -कटिहार को 02 लोहे का पिस्टल, 01 लोहे का तलवार, 03 खोखा एवं 01 लोहे का पंच के साथ गिरफ्तार किया गया।