
संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक संपन्न — विधायक कविता प्राण लहरे के मुख्य आतिथ्य में संगठन मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा
📢 संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक संपन्न — विधायक कविता प्राण लहरे के मुख्य आतिथ्य में संगठन मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा
भटगांव।
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के केसरवानी भवन भटगांव में आज दोपहर 1:30 बजे से संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय संगठन को सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही शक्ति का आधार है, और जब संगठन मजबूत होता है, तो जनता तक पार्टी की नीतियाँ प्रभावी ढंग से पहुँचती हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ब्लॉक और जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ के सदस्य, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्ता, तथा मीडिया और पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्षों के चयन हेतु होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। इस प्रक्रिया को संगठन सृजन अभियान का एक अहम हिस्सा बताया गया, जिससे जिले और ब्लॉक स्तर पर पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।
साथ ही आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, जनसंपर्क अभियान, बूथ सशक्तिकरण, और युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।
विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि आने वाले समय में हर कार्यकर्ता को घर-घर कांग्रेस के नारे के साथ जनसंपर्क अभियान में जुड़ना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा बिलाईगढ़ कार्यालय प्रभारी द्वारा किया गया।
बैठक के समापन अवसर पर विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें जनहित के मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहने का आह्वान किया।
🌹🙏🌹
अइमा मीडिया — दिलकुमार अजय की,, रिपोर्ट