logo

कठूमर विद्यायक रमेश खींची ने जहाडू में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का किया उद्घाटन

जहाड़ू के 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन कठूमर विधायक रमेश खींची जी ने किया इस अवसर पर , सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारी के अलावा गोपेश भारद्वाज, सरपंच प्रहलाद, पूर्व सरपंच रतिराम, एवं सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे इस अवसर पर विधायक खींची ने जहाड़ू एवं सभी आसपास के ग्रामीणों को विकास कार्य करने का आश्वासन दिया तथा गुणवत्ता के आधार पर बिजली मिलने का आश्वासन दिया विधायक महोदय ने इंटरलॉकिंग सड़क का भी उद्घाटन किया ग्राम वासियों द्वारा डीजे बैन्ड बाजे के साथ स्वागत एवं सत्कार किया।

9
221 views