कठूमर विद्यायक रमेश खींची ने जहाडू में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का किया उद्घाटन
जहाड़ू के 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन कठूमर विधायक रमेश खींची जी ने किया इस अवसर पर , सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारी के अलावा गोपेश भारद्वाज, सरपंच प्रहलाद, पूर्व सरपंच रतिराम, एवं सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे इस अवसर पर विधायक खींची ने जहाड़ू एवं सभी आसपास के ग्रामीणों को विकास कार्य करने का आश्वासन दिया तथा गुणवत्ता के आधार पर बिजली मिलने का आश्वासन दिया विधायक महोदय ने इंटरलॉकिंग सड़क का भी उद्घाटन किया ग्राम वासियों द्वारा डीजे बैन्ड बाजे के साथ स्वागत एवं सत्कार किया।