logo

Today Naraingarh आई पी एस वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण को लेकर विभिन्न संगठनो का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

आई पी एस वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण को लेकर विभिन्न संगठनो का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आई पी एस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण को लेकर प्रदेश सरकार व चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अभी तक कानूनी कार्यवाही, उनकी गिरफ्तारी व आरोपित अधिकारियो को उनके पद से न हटाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सर्वसमाज के लोगो ने शहर मे प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप मृतक अधिकारी के सुसाइड नोट मे आरोपित सभी अधिकारियो की तुरंत गिरफ्तारी व उन्हें निलंबित करने की मांग की साथ ही रोहतक मे भी एक पुलिस अधिकारी की आत्महत्या की भी जांच माननीय उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से करवाने की मांग की ज्ञापन मे पिछले दिनों देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर जुता फेकने की घटना की भी निंदा करते होते इस मामले मे भी आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की देश की राष्ट्रपति व राज्यपाल हरियाणा के नाम प्रेषित ज्ञापन मे कहा गया है कि आई पी एस अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा की गई आत्महत्या की घटना अत्यंत गंभीर, दुखदाई और सवेदनशील है तथा समाज और प्रशासन के लिए चिंतन का विषय है यह घटना न केवल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की व्यक्तिगत त्रासदी है बल्कि समाज और देश के लिए भी त्रासदी है इतने बड़े अधिकारी का जातिय भेदभाव के कारण अपमानित और परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाना शासन व्यवस्था, पुलिस प्रशासन और इस मौके पर पूर्व विधायक राम किशन गुज्जर, सीटू के प्रधान सतीश सेठी, मुलख राज, रमेश नन्हेंड़ा, प्रवीण कुराली गुरविंदर बेरखेड़ी चेयरमैन नीरज शाहपुर, देश बंधु जिंदल, राजबीर बधोली, करण कुमार, एडवोकेट मुकेश कुमार पंजलासा, एडवोकेट वीरेंद्र कुमार,, राम मूर्ति, श्याम लाल बराड़, राम नाथ बराड, कुलबीर डेहर, संजीव कोचर राजबीर दनोरा,वेद प्रकाश, नैब कुराली राज कुमार राउ माजरा, बलदेव बधोली, अमरनाथ बाल्टी, सतीश लोटो बालक राम, राम चंद्र नबीपुर गुरदास शाहपुर चन्दर शेखर, रोकी लाल, विक्की बाल्मीक सहित बड़ी संख्या मे सर्वसमाज के लोग मौजूद थे।

27
1118 views