
"ग्राम बमोली में आम बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की समीक्षा और नई कार्ययोजना तैयार"
जयमल चंद्रा बमोली द्वारीखाल
जयमल चंद्रा बमोली द्वारीखाल
ग्राम पंचायत बमोली (विकासखण्ड द्वारीखाल) में आज ग्राम प्रधान सपना देवी की अध्यक्षता में आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक नेगी, विशाखा शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी शतीश चंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य जयमल चंद्रा, विक्रम सिंह, संतोषी देवी, ज्योति देवी, गीता देवी, मीनाक्षी देवी, प्रधान प्रतिनिधि सुमित सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बैठक में पंचायत क्षेत्र में पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायत के आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए अधिकारियों ने पारदर्शिता पर बल दिया।
ग्राम विकास अधिकारी शतीश चंद्र शर्मा ने बैठक के दौरान मनरेगा कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता और श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आगामी कार्यों की प्राथमिकता सूची पर भी चर्चा की।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक नेगी ने ग्रामवासियों से ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) में सक्रिय भागीदारी की अपील की और बताया कि ग्राम की जरूरतों के अनुसार योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं विशाखा शर्मा ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमें जल संरक्षण, सड़क रखरखाव, स्वच्छता, महिला स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण तथा स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं को शामिल किया गया।
अंत में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्राम के सर्वांगीण विकास में जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
दिनांक: 15 अक्तूबर 2025
स्थान: ग्राम बमोली, ब्लॉक द्वारीखाल, ज़िला पौड़ी गढ़वाल