logo

11केवी का तार गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

बलिया ( उत्तर प्रदेश): जिले के भरौली गांव स्थित मायटैक कॉन्वेंट स्कूल के पास बिजली की तार गिरने से एक अध्यापक की जान चली गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के छुट्टी होने के बाद सभी छात्रों के जाने के बाद अध्यापक भी घर जाने के लिए निकले ही थे कि 11केवी का तार जो सड़क के किनारे से गया है गिर गया और अध्यापक जी तार के चपेट में आ गए। गनीमत ये था कि बच्चे निकल चुके थे वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है।

15
766 views