logo

भाकियू अराजनैतिक ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

रामपुर /शाहबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत शाहाबाद में संपन्न हुई जिसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम शाहबाद आशुतोष कुमार को संबधित ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा बताया के किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही है किसान धान 15 सो रुपए कुंतल में बेचने को मजबूर है धान को क्रय केंद्र पर तुलवाया जाए यदि धान की तोल नहीं हुई तो किसान मंडी में धरना देगा बिजली विभाग मनमानी पर है किसानों को परेशान किया जा रहा है कई बार शिकायतों के बाद भी भगवंतपुर औरओसी मैं आबादी के ऊपर बिजली की निकल रही है उससे आबादी में रहने वाले आम आदमी को कभी भी परेशानी जान माल का नुकसान हो सकता है इसको कई बार ज्ञापन के माध्यम से बताया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है तहसील शाहबाद में डिग्री कॉलेज तथा डाकिया में इंटर कॉलेज की अति आवश्यकता है क्योंकि गरीब बच्चा सरकारी स्कूल में ही पढ़ सकता है प्राइवेट स्कूलों में लूट हो रही है उपाजीला अधिकारी से निवेदन है की डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज की कार्यवाही को मान्य मुख्यमंत्री को लिखकर भेजें किसान का गन्ना अभी तक रेट क्लियर नहीं हुआ है जबकि और प्रदेशों में गन्ने का रेट तय हो चुका है यूपी में गन्ने का रेट वही का वही है किसान के साथ सरकार का छलावा है किसान के साथ धोखा है लागत ज्यादा है आमदनी कम गन्ने की रेट बढ़ाने की अति आवश्यकता है क्योंकि लागत ज्यादा आ रही है। इस दौरान मोहम्मद रफीक आदि मौजूद रहे

13
716 views