logo

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई पैदल गश्त, भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी।

रामपुर /शाहबाद। त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए कोतवाली शाहबाद पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को नगर के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पैदल गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने बताया के इस कदम का उद्देश्य लोगों का विश्वास बढ़ाना और अपराधियों में भय पैदा करना है। पुलिस की टीमें अब लगातार गश्त कर रही हैं, खासकर भीड़-भाड़ वाले बाजारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान भारी आवाजाही वाले इलाकों में।

8
508 views