ग्राम काशव नगला में कोतवाल ने फीता काटकर किया रामलीला का शुभारंभ
रामपुर /शाहबाद। मंगलबार देर शाम को तहसील क्षेत्र के ग्राम काशवनगला में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार एवं हल्का इंचार्ज अरविंद दीक्षित ने ग्राम में आयोजित हुई रामलीला मंचन का फीता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान ग्राम प्रधान धुरियाई नरेश यादव ,रिंकू यादव एडवोकेट, दान सिंह यादव, जीवन सिंह ,टीटू यादव, ग्राम प्रधान गुल मोहम्मद आदि भी मंच पर मौजूद रहे।