जैन आचार्य श्री नानेश के 26 वें स्मृति दिवस, व आचार्य श्री रामेश के पदारोहण दिवस पर 101 यूनिट रक्त दान
बालेसर। कस्बे के जैन समाज के युवा संघ समता युवा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,
जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर समाज हित में अपनी भूमिका निभाई, समाज सेवी जैन धर्मेश ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें स्वेच्छा से 101 युवाओं ने रक्तदान दिया।
समाज के वरिष्ठ ओर समाजसेवियों द्वारा रक्तवीरो को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में पुरुषों के साथ साथ मातृ शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में सहयोग ओर रक्तदान दिया।
कार्यक्रम में पुखराज जैन, पारसमल जैन, प्रकाश चंद जैन, राकेश जैन, धर्मेश जैन, मुकेश जैन, अरविंद जैन सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।