सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में वाइट केन डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में वाइट केन डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर आशी खुराना ने सभी दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन लोगों में जागरूकता लाने के लिए ही मनाया जाता है, जिससे कि दिव्यांग लोगों को एक आजादी भरा जीवन मिले और समाज में उनका आत्मसम्मान बढ़े। संस्था के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक, डॉ रुहीन, डीआर इशा एवं डॉक्टर हिमांशु इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में 12 लाभार्थियों को डॉ वीनू मान के द्वारा वाइट केन डोनेट की गई। दिव्यांग लाभार्थी विनोद ने कहा कि यह छड़ी मेरा सहारा है, यह मुझे न केवल सड़क पर आगामी खतरों से बचाती है बल्कि मेरे आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। लाभार्थी सुमित ने बताया कि वह काफी लंबे अरसे से दृष्टि बाधा से गुजर रहा है जिसके कारण उसे कई ठोकरे खानी पड़ी है परंतु व्हाइट केन के माध्यम से और उसके सेंसर की मदद से उसे सड़क पर चलने में आसानी होती है एवं पहले से सड़क पर पड़े व्यवधान का ज्ञान हो जाता है, जिससे वह स्वयं को बचा लेता है साथ ही सड़क चलते लोगों को भी छड़ी देखकर यह भान हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति दृष्टिबाधित है जिससे कि वह उसे स्वतंत्र रूप से चलने में सहायता कर पाते हैं संस्थान की लो विज़न डिपार्टमेंट की हेड श्रीमती स्प्रहा यादव ने कहा कि हमारे संस्थान में व्हाइट केन डे हर वर्ष मनाया जाता है, जिसके माध्यम से दान करता के द्वारा निशुल्क व्हाइट केन का वितरण किया जाता है जिससे कि दिव्यांग लोगों को चलने फिरने में सुविधा मिलती है। लो विज़न डिपार्टमेंट की रिहैबिलिटेशन एक्सपर्ट सुश्री आसमा ने सभी लाभार्थियों को वाइट केन का इस्तेमाल एवं उसके साथ चलने का तरीका बताने की ट्रेनिंग दी। लो विज़न की प्रशिक्षिका बिन्नी कुमारी, फील्ड एग्जीक्यूटिव सतेंद्र एवं भूपेंद्र मौजूद रहे।