
दिवाली से पहले नहीं मिला, वेतन कर्मचारी नाराज
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे की मशीनरी लांड्री विभाग के 300 कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी नाराज है और काम बंद कर वेतन की मांग कर रहे हैं । लांड्री विभाग मे बीते महीने से वेतन कर्मचारियों को नहीं मिला है जिसको लेकर कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है और काम बंद कर विभाग के गेट पर एकजुट होकर वेतन की मांग करते नजर आ रहे है । लांड्री विभाग पड़े पैमाने पर कर्मचारियों को रखा हुआ है जो ठीकेदार के थ्रू है बीते महीने से लोगों को बैटन नहीं मिला है और ठीकेदार छोड़कर भाग गया है अब दूसरा ठीकेदार ने कमान संभाली है और उनके अंदर मे सभी कर्मचारी काम कर रहे है लेकिन वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने आज विभाग के गेट के बाहर एकजुट होकर वेतन की मांग करने लगे वही विभाग के अंदर काम करने वाली महिलाओ को डरा धमका कर कार्य कराया जा रहा है। वही दिवाली से पहले सैकड़ों घरों मे दिवाली मनेगी की नहीं यह कह पाना बड़ा ही मुस्किल है मगर कर्मचारियों के सुपर वाइजर हिमांशु द्वारा सबको डराया धमकाया जा रहा है की अगर मुहँ खोले तो नौकरी से हाथ धोना पद जाएगा ।
बेइट पीड़ित
बेइट हिमाशू सुपर वाइजर