शोरूम का हुआ उद्घाटन:बजाज के सेल्स काउंटर शोरूम का हुआ उद्घाटन, सिंहपुर जिला सतना में उचित दर पर मिलेंगी बजाज की बाइकें
प्रोपराइटर भैया अमर सिंह व मन सिंह बघेल ने बताया कि सिंहपुर में बजाज शो रूम के खुलने से जिले वासियों को बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल जैसे बजाज सीटी 100, प्लेटिना, पल्सर, आरएस, डोमिनार एवं सभी तरह के उत्पाद सही मूल्य पर उपलब्ध है। शोरूम के सर्विस सेंटर में आधुनिक मशीनों द्वारा सर्विसिंग की व्यवस्था है। साथ ही उपभोक्ता स्पेयर पार्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। शोरूम के शुभारंभ के अवसर पर ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक उपहार भी दिए गए।
सिंहपुर कस्बे में बजाज बाइक का श्री ऑटो मोबाइल्स सेल्स काउंटर शोरूम का उद्घाटन हुआ। प्रोपराइटर व पूर्व उपसरपंच श्री अमर सिंह जी ने कहा कि बजाज बाइक का सेल्स काउंटर शोरूम खोला गया है। ऐसे में बजाज की बाइक खरीदने के लिए क्षेत्र के लोगों की राह आसान होगी।