logo

दबंगई दिखा कर गांव मे आने जाने का रास्ता रोका आने जाने वाली महिलाओ ने मौक़े पर ही दिया धरना

लोकेशन
गण्डारा बहराइच यू पी
ग्राउंड रिपोर्ट ==आज दिनांक 15/10/2025 को बहराइच जिले के कहराई गांव मे कुछ दबंग लोग फूल चंद पुत्र राम सुन्दर कौशल किशोर पुत्र फूल चंद सुमित कुमार पुत्र फूलचंद आदि लोगो ने एक रास्ता जो की आम नागरिक का रास्ता था एक सरकारी नल भी लगा हुवा था इन दबंगो ने उस पर बास बल्ली लगा कर रास्ता को पूरी तरह से बन्द कर दिया
दूसरे पछ की की महिलाओ को आने जाने मे दिक्कत हुईतो उन औरतों ने उसी जगह पर धरना देकर बैठ गयी ज़ब तक मेरा रास्ता नहीं खुल जायेगा हम लोग यही बैठे रहेंगे
सूचना पाकर कैसरगंज थाने के सब इंस्पेक्टर कौशर अली अपने दल के साथ साथ मे महिला आरच्छी भी मौक़े पर पहुंच कर कड़ा रुख अपनाते हुए रास्ते को खोलवाया और यथा स्तिथि बनाये रखने को भी कहा

गण्डारा बहराइच से
मुहम्मद आरिफ आईमा मीडिया न्यूज़
जिला बहराइच यू पी
271903

14
3998 views