logo

एम एलसी डा कमलेश पाठक ने विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 15 लाख रुपये किए स्वीकृत

औरैया-आगरा जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता डॉ कमलेश पाठक जिले की जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित।

 जिले के लिए हमेशा से चिंतित रहने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधान परिषद सदस्य डॉ कमलेश पाठक ने भी लीगों को कोरोना से बचाने के लिए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और बेड तक पाइप लाइन की स्थापना के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये किये स्वीकृत।

जिला के विकास और उसके सुंदर स्वरूप को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं डॉ कमलेश पाठक।

कोविड महामारी से प्रभावित जिले के लोगों की खबर पाकर जेल में भाउक हुए डॉ कमलेश पाठक।

पिता से मिलने गए पुत्र डॉ तिलक राज पाठक को जनता के लिए प्रशासन का हर स्तर पर मदद करने के लिए किया प्रेरित।

डॉ कमलेश पाठक ने अपने पुत्र डॉ तिलक राज पाठक को जेल में सौंपा पत्र। उनके पुत्र पत्र लेकर औरैया रवाना।

17
14874 views