logo

पीथमपुर विद्यालयों में फायर एंड सेफ्टी ट्रेनिंग एवं मोक ड्रिल का आयोजन

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेवन्ती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश कुमार सूर्या, नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह के आदेशानुक्रम मे पीथमपुर के विद्यालयों में फायर एंड सेफ्टी ट्रेनिंग एवं मोक ड्रिल का आयोजन किया गया। उत्तम इंटरप्रईसेस, धार से मास्टर ट्रेनर आशीष माँडलीक एवं सुरभी माँडलीक द्वारा छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आग एवं उन पर काबू पाने के प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिए गए। फायर एंड सेफ्टी ट्रेनिंग और मॉक ड्रिल का उद्देश्य केवल तकनीकी जानकारी देना नहीं है- बल्कि नागरिकों एवं छात्र/छात्राओं में समझ, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना विकसित करना है ताकि वास्तविक आपदा में जीवन सुरक्षित रहें और नुकसान कम हो। आज हम सब यहाँ फायर एंड सेफ्टी ट्रेनिंग और मॉक ड्रिल के लिए एकत्र हुए हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि आप सब आग लगने या किसी भी आपात स्थिति में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के सही तरीके सीख सकें। आग कभी बताकर नहीं आती, लेकिन यदि हम तैयार हों, तो बड़ी दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है। आग तीन चीज़ों से बनती है — ईंधन (Fuel), गर्मी (Heat) और ऑक्सीजन (Air)। यदि इनमें से किसी एक को रोक दिया जाए, तो आग बुझ सकती है। आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि- यदि कभी भी किसी जगह पर धुआँ या आग दिखे, तो घबराएँ नहीं, तुरंत फायर अलार्म बजाएँ या आसपास के लोगों को सूचना दें, लिफ्ट का प्रयोग कभी न करें, बल्कि सीढ़ियों से बाहर निकलें और हमेशा निकासी मार्ग (Exit Route) से सुरक्षित स्थान की ओर जाएँ। फायर एक्स्टिंगुइशर के उपयोग में PASS नियम याद रखें P - Pull (पिन निकालें), A - Aim (नोज़ल को आग की जड़ पर निशाना लगाएँ), S - Squeeze (हैंडल दबाएँ), S - Sweep (दाएँ-बाएँ चलाएँ)। आज की मॉक ड्रिल का उद्देश्य यही है कि हम सब एक वास्तविक स्थिति का अभ्यास करें — ताकि असली आग लगने पर कोई भी घबराए नहीं। जब अलार्म बजे, तो शांति से लाइन में निकलें, दौड़ें नहीं, और Assembly Point यानी सुरक्षित स्थान पर पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करें। हम सबका कर्तव्य है कि हम फायर सेफ्टी के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। प्रशिक्षण के दौरान चिल्ड्रेन केयर स्कूल के प्रिन्सिपल श्री योगेन्द्र सिंह कुशवाह, अचिवेर्स एकेडमी की प्रिन्सिपल श्रीमती अर्चना जोशी, वैष्णव इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती टीना वैष्णव, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं निकाय की स्वच्छता टीम से श्री रवि परिहार, श्री सचिन मौर्य, श्री दीपक यादव की उपस्तिथि रही ।

39
1829 views