जी ओ जी का पंजाब के अंदर प्रभाव
GOG स्कीम भले ही सरकार की तरफ से तीन साल पहले समाप्त कर दी गई लेकिन उनका आज भी लोगों के अंदर जी ओ जी प्रति आदर व सत्कार है पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने जी ओ जी का गठिन जनरल तेजिंदर सिंह शेरगिल साहिब की देख रेख व उनके अधीनस्थ किया नतीजे बहुत अच्छे आ रहे थे जनरल साहिब कैप्टन साहिब से मिलकर नई 2 योजना त्यार करते थे उस टाइम जी ओ जी की मुखालिफत कांग्रेस के आधे से ज्यादा MLA कर रहे थे यह बताना बहुत जरूरी है CM कप्तान अमरेन्द्र सिंह का डंडा मजबूत था जी ओ जी के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए कांग्रेस में बगावत हो गई और कप्तान साहिब कांग्रेस छोड़ गए और CM चरणजीत सिंह चन्नी बन गए कारवां ऐसे ही चलता रहा चन्नी साहिब इस स्कीम को पसंद करते थे तब तक जी ओ जी भी समझ चुका था कि कौन MLA कांग्रेस का जी ओ जी को पसंद नहीं करता जी ओ जी ने तज़वीज बनाई और इलेक्शन में उनको टार्गेट किया गया इस का फायदा आम आदमी पार्टी ने लिया जी ओ जी ने खुल के उनका सहारा बने जी ओ जी का आज भी पंजाब के अंदर वही आधार है आने वाला वक्त ही बताएगा देखते है कौन सी पार्टी इस फायदे को कैश करती है हम तो इस उम्मीद के साथ है आने वाले वक्त में सैनिक खुद फ़ैसला ले क्योंकि आप इन लोगों से बेहतर हैं आप पब्लिक की आवाज़ बनो