logo

चौकी नंबर 2 में बाबा जोहड़ वाले का विशाल जागरण,भंडारा व रागिनी कंपिटीशन 17 अक्टूबर को।

चौकी नंबर 2 में बाबा जोहड़ वाले का विशाल जागरण व भंडारा 16-17 अक्टूबर को
डहीना (रेवाड़ी) | ग्राम चौकी नंबर 2 में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण सजेगा। यहां बाबा जोहड़ वाले का विशाल जागरण एवं भंडारा आगामी 16 और 17 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को भव्य जागरण होगा, जिसमें देशी और भक्ति संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

कार्यक्रम में सतीश शर्मा एंड पार्टी (झज्जर) मुख्य मंच संचालन करेगी। मंच पर सुप्रसिद्ध कलाकार मनीषा मरजानी (अलवर) और प्रेमदीप सोठवाल म्यूजिकल ग्रुप सहित अन्य कलाकार बाबा जोहड़ वाले की महिमा का गुणगान करेंगे।

अगले दिन 17 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा, जबकि उससे पूर्व सुबह 8:15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। पूर्व पंच व मंदिर कमेटी प्रधान क्रांति कुमार का कहना है की भंडारे में आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है।

इसी क्रम में रागनी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रसिद्ध रागनी कलाकार उमाशंकर जोसी, दीपा चौधरी, कविता चौधरी, ज्योति यादव और अजीत बैंसला अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

आयोजन समिति ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर बाबा जोहड़ वाले के आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

17
3527 views