भिंड खाद्य सुरक्षा टीम का मिलावट खोरी के खिलाफ कार्यवाही जारी
भिंड संवाददाता राज बहादुर सिंह I भिंड खाद्य सुरक्षा टीम ने कल विभिन्न डेरियों का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को प्रशांत शर्मा की डेयरी बिरखड़ी और राकेश पाल की डेयरी पर छापा मारा गया l जिसमें दोनों डेरियों पर परीक्षण के दौरान मिलावटी मावा पाया गया l मावे को रिफाइंड तेल मिलाकर बनाया जा रहा था l इस आधार पर अधिकारियों ने तुरंत दोनों डेरियों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दियाl इस दौरान खाद सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल, रेखा सोनी, किरण सेंगर मौजूद रही l दीपावली के अवसर पर अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि मिठाइयां खरीदी से समय खाद्य सुरक्षा का ध्यान रखें एवं किसी भी प्रकार की मिठाईयों में मिलावट की आशंका हो तो हमारी टीम को तुरंत सूचित करें l