logo

नर्सेज़ नेता मनोज दुब्बी ने 26 वीं बार रक्त दान कर समाज में पेश की अनूठी पहल

सवाई माधोपुर/जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोज दुब्बी ने हर वर्ष के भातीं इस बार भी अपने जन्म दिवस पर 26 वीं बार रक्तदान कर अनूठी मिसाल कायम की‌ । इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक बन्ने सिंह मीना, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ भीम सिंह मीना, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रतिराम यादव, महावीर रामकिशोर रायपुरिया, प्रदीप अवस्थी ओमप्रकाश, अंशु गर्ग ,सुनीता बैरवा, रिंकू बेनीवाल, मंटू लाल मीना, संदीप प्रहलाद सिंह मीना, हँसराज, जयपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप निम्रोट , जिला अध्यक्ष हरि सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रहलाद और संदीप ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में भर्ती झुनझुनु जिले से जुड़े उदयपुरवाटी क्षेत्र निवासी श्रीमती बिदादी देवी को अचानक से ब्लड की जरूरत पड़ गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद नर्सेज नेता ने अपने जन्मदिवस को सार्थक बनाते हुए 26 वीं बार रक्तदान कर महिला मरीज की जान बचाने में मदद की। मीणा ने रक्त दान के बाद बताया कि उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा वो इस लिए की ,रक्त किसी कंपनी में नहीं बनता ना ही उसे किसी कृत्रिम तरीके से पैदा किया जा सकता है।केवल और केवल इसे आप और हम दान कर के ही किसी गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद की मदद कर उसका जीवन बचा सकते हैं।

21
1285 views