logo

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द शर्मा का परिचय।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा का परिचय।

पाली @ घेवरचन्द आर्य/अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा अधिकृत आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द शर्मा का जन्म राजस्थान के कोटपुतली नगर में शांडिल्य गौत्र के नरसी लाल शर्मा के यहां 7 मई 1961 को हुआ, आपका शासन जाला है।

आपने आर्ट में डिप्लोमा लेकर दिल्ली में स्वयं का आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइनिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, बिल्डर्स प्रमोटर्स, कोलैबोरेटर एंड डेवलपर्स का व्यवसाय आरम्भ किया जो कुशलतापूर्वक चल रहा है। दिल्ली में आपका निवास स्थान सागर पुर नई दिल्ली 110046 है। आपने महासभा द्वारा समाज हित में किए जा रहे सामाजिक सर्वजन हितकारी कार्यो से प्रेरित होकर सदस्यता ग्रहण की जिसका सदस्यता क्रमांक SS 15570 है।

आप पूर्व शाखा सभा सागरपुर के मंत्री, फाउंडर अध्यक्ष से 12 वर्ष तक विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट , प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर कमेटी पहाड़ गंज के सदस्य एवं महासभा के पूर्व उप प्रधान, प्रदेश मंत्री, प्रदेश सभा दिल्ली के पदों पर रहकर समाज सेवा का यश अर्जित करते रहे। समय समय पर समाज की संस्थाओं को यथायोग्य दान देते रहते हैं आपकी इसी दान वृत्ति से महासभा द्वारा आपको भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया है।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली द्वारा गठित आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के मान्य अध्यक्ष सत्यपाल जी वत्स ने आपको संस्था का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है जिस पर महासभा और आध्यात्मिक प्रकोष्ठ को अपने योग्य पुत्र पर गर्व है। परमात्मा से आपके स्वास्थ्य और दिर्घायु की मंगलकामनाएं।

घेवरचन्द आर्य पाली
प्रवक्ता आध्यात्मिक प्रकोष्ठ

26
1277 views