logo

चेरिया बरियारपुर विधानसभा से जन सुराज के उम्मीदवार डॉ मृत्युंजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की

चेरिया बरियारपुर विधानसभा से जन सुराज के उम्मीदवार डॉ मृत्युंजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की

आपको बता दे की जन सुराज के सुत्र धार प्रशांत किशोर ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा से डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को टिकट देकर उतारे हैं ।और उम्मीदवार के रूप में डा मृत्युंजय कुमार ने क्षेत्र वासियों को बधाई दी है। वहीं दिनांक 15/ 10 /को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल बसंत बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी मौके पर जनसुरज के सभी पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता पहुंचे बसंत बिहार में आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस में डा मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सबसे पहले प्राथमिकता हमारी रहेगी शिक्षा व्यवस्था को सुधार करना क्षेत्र में कु व्यवस्थाएं को सुचारू रूप से लागू करना और कावर झील के किसानों की समस्या को समाधान करना बरसों से पेंडिंग चल रहे हैं । जयमंगलागढ़ की जो है समस्या उसे पर विचार करना और उसे तीर्थ स्थल बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। तथा अस्पतालों की में जो व्यवस्था नहीं होती है उपकरणों की उसे पर भी विचार की जाएगी और लागू किया जाएगा गरीब मजदूर लोगों को सीटी स्कैन या अन्य जांच करने के लिए बेगूसराय जाना पड़ता है जो कि अब अनुमंडल क्षेत्र में यह सारे चीज को लागू करेंगे ।तथा।कानून व्यवस्थाएं पर भी बात की है ।जो स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के वजह से क्षेत्र में अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं तमाम मुद्दों पर जो है बात करते हुए डॉ। मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जनता की सहयोग रहा तो इस सारे वादे को हम पूरा करेंगे और हमारा यह बादा नहीं है यह हमारा काम रहेगा हमारे हाथ को मजबूत करेंगे तभी हम यह सभी चीजों पर अंकुश लगाएंगे ।चेरिया बरियारपुर के तमाम जन सुराज के कार्यकर्ता समर्थक और पदाधिकारी उपस्थित हुए थे बसंत बिहार में यह कार्यक्रम को रखा गया था लगभग 300 समर्थकों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था । आगामी 16 अक्टूबर को डॉक्टर मृत्युंजय कुमार नामांकन पत्र भरेंगे अनुमंडल कार्यालय मंझौल में तो अपने समर्थकों के साथ चलने को कहा उन सभी को आमंत्रित किया। सबसे बड़ी मुद्दा डाक्टर मृत्यंजय कुमार ने रखा कि अगर हमारी सरकार बनती है यह हमारे हाथ मजबूत होती है तो जितने भी जर्जर सड़क हैं। जल जमाव की समस्या है ।सभी को चकाचक करने का वादा करते हैं। इस मौके पर सभी जन सुराज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

चेरिया बरियारपुर से संवाददाता अरुण साह

22
686 views