
काशी के अमन कबीर को भरतकुंड महोत्सव 2025 में मिला 'नंदीग्राम रत्न सम्मान'
अयोध्या/वाराणसी। काशी के हर दिल अजीज समाजसेवी अमन कबीर को उनकी सामाजिक सेवाओं और जनहित कार्यों के लिए भरतकुंड महोत्सव 2025 में प्रतिष्ठित 'नंदीग्राम रत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज में उत्कृष्ट योगदान और जनकल्याण की दिशा में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया।
महोत्सव के दौरान यह सम्मान डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल द्वारा प्रदान किया गया। समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने अमन कबीर के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने सेवा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अमन कबीर ने महोत्सव के आयोजकों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों है। समाज की सेवा ही मेरा संकल्प है, और इस सम्मान ने मुझे और अधिक प्रेरित किया है कि मैं जनसेवा के कार्यों में और समर्पण के साथ आगे बढ़ूं।
उन्होंने विशेष रूप से महोत्सव के अध्यक्ष अंजनी पांडेय, महासचिव अम्बरीष चन्द्र पांडेय, तथा सम्मान चयन प्रभारी रणजीत यादव का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया, जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के योग्य समझा।
भरतकुंड महोत्सव 2025 में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य लोगों, साहित्यकारों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों की उपस्थिति में यह समारोह संपन्न हुआ। अमन कबीर को यह सम्मान मिलने पर वाराणसी के सामाजिक और सांस्कृतिक जगत में खुशी की लहर दौड़ गई।