logo

सड़क निर्माण के भुगतान पर नगर पालिका ने लगाई रोक

मंगलौर। ना पलिका की रोक के बावजूद ठेकेदार द्वारा कर निर्माण किए जाने के मामले को पालिका ने गंभीर पत्रिका ने सड़क निर्माण के है। भुवनतुदी है। पत्र मेजकर पैनाश की डिमांड को है सड़क निर्माण का भुगतान रोक दिए जाने से पालिका ठेकेदारी में खलबली मची हुई है। इस मामले को अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शुक्रवार को अंक में "पालिका के रोक के बाद ठेकेदार ने रातों-रात बना डाली सड़क शीर्षक से अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमें बताया गया था कि नगर पालिका से प्रकाशित किया था जिसमें बताया गया था कि नगर पालिका ने लंढौरा मार्ग पर स्थित एक डबर करत विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सड़क का टेंडर किया था। ठेकेदार ने बुधवार को लाखों रुपए की रकम से बनने वाली सड़क का निर्माण शुरू कर दिया था। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और पालिका के पालिका के ई. ओ. ने बुधवार को शाम सड़क निर्माण को रुकवा दिया। नोटिस जारी होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कर दिए जाने को लो पालिका ने भुगतान पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि माम जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की। -उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंगलम लंबौरा मार्ग के पास पालिका ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क की फिलहाल पालिका ने ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है। सड़क भूमि लेकर राजस्व विभाग को पत्र भेज कर पैमाईश माईश की डिमांड की गई है। सड़क की पालिका की है या किसी अन्य की जांच होगी। मोहिद्दीन अंसारी, पालिका

209
1123 views