logo

किशोर कुमार जी को किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी कल याद करेगी ।


किशोर को किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी कल याद करेगी

संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️…

तीन विभूतियों को भी अलंकरण दिया जाएगा सांसद एवं कलेक्टर के द्वारा
कोरा कागज था ये मन मेरा ..........
जिले में संगीत को जिंदा रखने वाली एक मात्र शासकीय मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित सोसायटी द्वारा निरंतर 22 वर्षों से *किशोर कुमार* खंडवे वाले को याद किया जाता हैं यह बड़ी बात हैं।अवसर है विश्व प्रसिद्ध गायक किशोर दा की पुण्यतिथि का किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी के अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि 15 अक्टूबर को शाम 6 बजे से बुरहानपुर जिले में किशोर दा के नगमे गूंज उठेंगे इस दिन को अमर किशोर दिवस भी कहा जाएगा।क्योंकि कार्यक्रम का टाइटल सॉन्ग ही *कोरा कागज था ये मन मेरा* है। जिला वासियों को किशोर कुमार के चाहने वालों को इस इन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कार्यक्रम एक निजी होटल के भव्य वातानुकूलित सभा गृह होटल अंबिका रेसीडेंसी अमरावती रोड ग्राउंड हॉल में रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय लोकप्रिय सांसद श्रीमान ज्ञानेश्वर पाटिल जी उपस्थित रहेंगे।
साथ ही विशेष आमंत्रित अतिथियों में विधायक महोदय बुरहानपुर श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी,महापौर महोदय श्रीमति माधुरी पटेल जी,श्रीमान मनोज माने जी जिला अध्यक्ष भाजपा,पूर्व विधायक श्रीमान ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया जी,बुरहानपुर जिले के माननीय कलेक्टर हर्ष सिंह जी,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार जी,श्रीमान उद्योगपति श्री शरद पटेल जी, समाजसेवी एवं व्यवसाई रामधारी मित्तल,एवं श्रीमान डॉ राजेश बजाज उद्योग पति उपस्थित रहेंगे।संगीत साधना के महान गायक कलाकारों की चुनिंदा गीतों पर प्रस्तुति के साथ ही जिले की विभूतियों को किशोर कुमार अलंकरण प्रदान किया जाएगा।सर्व प्रथम डॉ जी के जैन ( एम डी)
स्वास्थ्य के क्षेत्र में
द्वितीय श्रीमान कृष्णकुमार कैथवास जबलपुर वर्तमान निवास बुरहानपुर (संगीत के क्षेत्र में)एवं श्रीमान किशोर तिवारी (साहित्य के क्षेत्र में) प्रति वर्ष संस्था द्वारा विशेष अलंकरण प्रदान किए जाते है।
कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।सरस्वती चित्र परआल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा एवं राष्ट्रीय गान जनगणमन के साथ समापन होगा।सभी किशोर कुमार प्रेमी कार्यक्रम में जरूर पधारे।यह अपील सचिव संजय आर्य ,रवि पांडे,उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,सैयद शकील मुन्ना भाई,
एवं प्रफुल बरडिया,वरिष्ठ सदस्य पूनमचंद पांडे, दिलीप जोशी,गुलाब सोनार ,संजय गेहलोद, हरीश राठौर, मधुकर वाघले, बलराम सुखदाने,आदि सदस्यों ने की है।

0
0 views