नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत "मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संबर्धन योजना -2025-26" के लाभार्थियों का चयन लाटरी के द्वारा किया गया।
नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना में आनलाइन प्राप्त 111 आवेदनों का ई-लाटरी के माध्यम से 14 पूरुष एवं 14 महिला लाभार्थियों का चयन किया गया।
लाटरी का आयोजन राइफल क्लब वाराणसी के सभागार में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई, वाराणसी के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एक्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया।
एक्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्य जिला विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग, वाराणसी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुपालन विभाग, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, वाराणसी सहित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रतिनिधि, निदेशक काशी एम.सी.सी. एवं निदेशक, नमामि गंगे फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की उपस्थिति में पारदर्शिता से सुनिश्चित किया गया।