*शहडोल नागपुर ट्रेन की माँग को लेकर दिया रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर डिवीज़न के नाम ज्ञापन*
चंदिया रोड़ रेलवे स्टेशन पर इन दिनों शहडोल नागपुर ट्रेन के ठहराव की मांग जनता कर रही है क्यूंकि नागपुर जैसे बड़े शहरों में स्वास्थ सुविधा बेहतर मिलती है क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ सुविधा को लेकर नागपुर मुख्य केंद्र है इस ट्रेन के ठहराव को लेकर नगर के पत्रकार नीरज मिश्रा नें बिलासपुर डिवीज़न मंडल रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा नीरज नें बताया की यदि यह ट्रेन चंदिया रोड़ स्टेशन पर खड़ी होती है तो जनता को यात्रा करने में आसानी होगी अपने गतंव्य तक पहुंचने में देरी नहीं होगी कटनी जबलपुर इटारसी जाने के लिए भी यह ट्रेन मुख्य है उम्मीद है दिए गए ज्ञापन पर मंडल रेल महाप्रबंधक जरूर विचार कर ठहराव के निर्देश जारी करेंगे,