logo

कुशीनगर हाटा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सकरौली परसहिया टोला में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है

। स्वतंत्र पत्रकार एवं “कुशीनगर की आवाज़” न्यूज़ चैनल के संचालक शिवकुमार कुशवाहा को देर रात लगभग 1 बजे कुछ अज्ञात हथियारबंद लोग उनके घर पर आकर जान से मारने की नीयत से धमकी देने पहुंचे। बताया जा रहा है कि चार लोग एक कार (नंबर UP57AV3070) से आए थे, जिनमें से तीन बाहर उतरकर गाली-गलौज और धमकी देते हुए बोले “घर से बाहर निकलो, आज ठिकाने लगा देंगे!”
शिवकुमार ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी और पूरे घटनाक्रम का फोटो व वीडियो सबूत के रूप में सुरक्षित रखा है। सुबह उन्होंने हाटा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दी और दोषियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग की।
पत्रकार ने आशंका जताई है कि यह हमला सच्चाई और जनहित की आवाज़ को दबाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और सच की लड़ाई जारी रखेंगे।
मामला बेहद गंभीर और संगठित अपराध की ओर इशारा करता है। अब सबकी निगाहें हाटा पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

19
451 views