
दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 14 अक्टूबर 2025
दलितों के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर लगे लगाम... मनीष सहगल
दलित विरोधी मानसिकता का त्याग करे भाजपा...अरविंद पालीवाल
सहारनपुर ।
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय तनुज पुनिया (सांसद) के निर्देशानुसार, कांग्रेस जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष मनीष सहगल के नेतृत्व में जनकपुरी चौक स्थित बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक पर कांग्रेसजन एकत्रित हुए और देश व प्रदेश में आए दिन दलितों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में धरने पर बैठे । जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजनों ने भाजपा शासन में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों के लिए भाजपा और आरएसएस को दोषी ठहराया ।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष मुनीश सहगल व पूर्व जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अरविंद पालीवाल ने कहा कि आज भाजपा राज में दलितों के प्रति अपराधों में उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर होना अत्यंत शर्मनाक है । मुनीश सहगल ने दलितों के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने की भाजपा सरकार से अपील करते हुए कहा कि बाबासाहेब ने संविधान में सबको समानता का अधिकार दिया था, लेकिन भाजपा ने हमारे इन मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए इन्हें नेस्तनाबूद कर दिया । अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद पालीवाल ने कहा कि भाजपा के राज में संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा ने कब्जा करके संविधान को कमजोर किया है, जिसका नतीजा यह है कि अनुसूचित जाति से आने वाले हमारे देश के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति बी आर गवई जी के ऊपर एक सिरफिरा शख्स जूता फेंकने का काम करता है । पालीवाल ने कहा कि इस संपूर्ण प्रकरण पर प्रधानमंत्री मोदी, उनके मंत्रिमंडल सहित भाजपा व आरएसएस के सभी नेताओं की चुप्पी उस विक्षिप्त शख्स को इनके मौन समर्थन और दलित विरोधी इनकी मानसिकता को उजागर करती है । पालीवाल ने न्यायमूर्ति गवई पर हुए इस हमले को देश के संविधान और नागरिकों के मूल अधिकारों पर हमला बताते हुए, भाजपा से दलित विरोधी मानसिकता का त्याग करने की अपील की ।
महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी व जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा ने दलितों के प्रति बढ़ रहे अपराधों के लिए भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया । मनीष त्यागी ने कहा की रायबरेली में एक दलित युवा की हत्या में शामिल युवाओं ने बोलते हुए जिस तरह से अपने नेतृत्व और संगठन की पहचान को उजागर किया उससे यह साबित है कि उन हत्यारों को भाजपा का आशीर्वाद और संरक्षण प्राप्त है ।
पूर्व प्रदेश सचिवों अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी व सत्यम सैनी ने हरियाणा में आईपीएस अधिकारी के आत्माहत्या प्रकरण का जिक्र करते हुए, उस दलित अधिकारी को प्रताड़ित करने वाले उसके उच्च अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की । महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्वेता सैनी ने कहा कि भाजपा शासन में दलितों के साथ-साथ महिलाओं के प्रति अपराधों की बढ़ती संख्या हम सभी के लिए चिंता का विषय है ।
जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने हाल ही में मध्य प्रदेश की एक ताजा घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक दलित युवा को एक ब्राह्मण के पैर धोकर पानी पीने पर मजबूर करने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई हो । प्रवक्ता गणेश दत्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश आदि सभी भाजपाई शासित प्रदेशों में दलितों के प्रति बढ़ रहे अत्याचार हम सभी को शर्मसार करते हैं, क्योंकि बाबा साहब ने न्याय के पथ पर चलने हेतु हमारे देश को एक संविधान दिया था, लेकिन आज ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे संविधान को कमजोर करके सत्ता में बैठी भाजपा इस देश को धर्म और जातियों में बाटकर इस राष्ट्र को खंडित करना चाहती है, जो कि हमें कदापि मंजूर नहीं और हम कांग्रेसजन इसके विरुद्ध संघर्ष हेतु तैयार है ।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष मनीष सहगल, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी व सत्यम भूरियांन सैनी के साथ जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद पालीवाल व सतपाल बर्मन, महानगर उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता सैनी, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, मधु सहगल, महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान, महानगर महासचिव आरिफ मंसूरी, सरदार नेत्रपाल, प्रभजीत सिंह, राव सखावत अली, सुमित बौद्ध एडवोकेट, नसीब खान, संदीप पालीवाल, रिंकू जाटव, बरकत अंसारी, शाहाबाद अली आजाद, शर्मिष्ठा सिंह, देवकी चौधरी, रवि कुमार, मांगेराम, जयकुमार, सतीश कश्यप आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
प्रेषक.
दुर्गेश सिंह मीडिया रिपोर्टर
dbnewsindia24
सहारनपुर