logo

पोषण पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड गौरीगंज तहसील में किया गया कार्यक्रम का आयोजन तथा जनसुनवाई।

आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को विकासखंड गौरीगंज में महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें *राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीया श्रीमती प्रियंका मौर्या* जी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम वन स्टॉप केन्द्र का औचक निरीक्षण द्वारा शुरू किया गया उसी के क्रम में जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण भी किया गया इसके बाद तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
सदस्य महोदया के द्वारा उपस्थित बच्चियों का शुभ जन्मोत्सव, अन्नप्राशन संस्कार व गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया।
माननीय महोदया के द्वारा उपस्थित महिलाओं व बच्चियों को शुभ आशीर्वाद दिया गया व कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की गई तथा महिलाओं को अपने कार्य को सुचारू रूप से करते रहने के लिए प्रशंसा भी की गई तथा उनके द्वारा लगाए गए पोषण स्टाल का निरीक्षण भी किया।
*जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से कन्या जन्मोत्सव व अन्नप्राशन वाली 5 बच्चियों को हिमालयन बेबी किट उपहार स्वरूप* प्रदान की गई ।
इसके पश्चात समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली *आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपर आंगनवाड़ी* का प्रशस्ति पत्र भी बांटे गए।
*हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना* के द्वारा *महिला कल्याण विभाग* में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना रानी लक्ष्मीबाई योजना व महिलाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी देकर लोगों से बृहद स्तर पर लाभ लेने की सलाह दी गई ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य माननीय श्रीमती प्रियंका मौर्या जी द्वारा महिला उत्पीड़न, महिला कल्याण, महिला से सम्बन्धित समस्यायों की जनसुनवाई की गई।
प्रस्तुत कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती प्रियंका मौर्या, उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रीति तिवारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संतोष श्रीवास्तव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रभारी सीएमओ, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज , खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज , जिला सूचनाधिकारी , हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, चाइल्ड हेल्पलाइन, मिशन वात्शल्य,डीसीपीयू ,वन स्टॉप केन्द्र टीम उपस्थित रही ।

52
3485 views