logo

दिनांक16-10-2025 कटैया ग्रिड में मेंटेनेंस, बीरपुर और बलुआ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित

न्यूज़ | वीरपुर

बिरपूर पावर सब स्टेशन में मौसमी रखरखाव कार्य के लिए गरुवार को सुबह 07:30 बजे से दोपहर 10:30 बजे तक कटैया ग्रिड से बीरपुर 33 केवीए फीडर बंद रहेगा।
सहायक विधुत अभियंता संजीव कुमार विधुत आपूर्ति अबर प्रमंडल बिरपूर एवं कनीय विधुत अभियंता मुकेश चौहान ने बताया कि बीरपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र और बलुआ शक्ति उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

7
752 views