logo

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं

जनसुनवाई में 78 आवेदन प्राप्त- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
डिंडौरी : 14 अक्टूबर, 2025
और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 78 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर नियमानुसार शीघ्र और पारदर्शी निराकरण किया जाए।

ग्राम हर्रा पिण्डरुखी की विधवा राधाबाई बनवासी ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है, परंतु ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा रिश्वत की मांग कर आवास निर्माण में बाधा और मारपीट की घटना की गई। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की।

ग्राम मिगडी निवासी मनीषा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता और पात्र हितग्राहियों को लाभ न मिलने की शिकायत की। उन्होनें बताया कि जिनके पक्के मकान हैं, उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जबकि गरीब एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वंचित हैं। नागरिकों ने कलेक्टर से गांव में जांच दल भेजने की मांग की।

जनपद पंचायत मेंहदवानी के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में भूतपूर्व सरपंचों के मानदेय भुगतान (2014-2022) से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें पूर्व सरपंचों ने बताया कि कई पंचायतों में कार्य करने के बावजूद अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कलेक्टर से न्यायोचित भुगतान दिलाने की मांग की।

इसी क्रम में किसानों ने धान पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग की। ग्राम बजाग के किसान संतोष कुमार ने बताया कि खसरा अद्यतन न होने और सर्वेयर द्वारा त्रुटिपूर्ण भूमि प्रविष्टि के कारण अनेक किसान पंजीयन से वंचित रह गए हैं, अतः शासन द्वारा पंजीयन की समयसीमा बढ़ाई जानी चाहिए।

वहीं, ग्राम कुंडा के महेंद्र प्रसाद और मंगल प्रसाद ने राज्य मार्ग चौड़ीकरण में हुए मुआवजा निर्धारण में विसंगति का मामला उठाया। उनका कहना था कि पक्के मकान का मुआवजा राशि शासन के नियमों के अनुरूप नहीं दी गई है।

इसके अलावा, ग्राम पंचायत देवरी माल के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से पुशवा लाल बैगा के घर तक सड़क निर्माण की मांग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत की। उन्होंने बताया कि सड़क न होने से वर्षा के दिनों में आवागमन अत्यंत कठिन होता है।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन पर नियमानुसार जांच कर, आवेदकों की समस्याओं का समाधान करे।

जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

33
3440 views