logo

जीवन रक्षक औषधि बनाने वाला ही जब जीवन भक्षक बन जाए।

जीवन रक्षक औषधि बनाने वाला ही जब जीवन भक्षक बन जाये तब भगवान् ही मालिक है l
रूपयो के खातिर मानव ही मानव की मौत का कारण बन रहा है l

संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️…

बुरहानपुर नि.प्र. – भारत देश विभिन्न सम्प्रदायों से मिली जुली संस्कृति का एक एसा देश है जिसकी मिसाल पुरे विश्व में दी जाती है की विभिन्न सम्प्रदायों के मानव एक सूत्र में पिरोकर मानव एकता की मिसाल देते हुए अपना अपना जीवन यापन करते है l किन्तु दुर्भाग्य है की जब भारत के किसी भी प्रान्त में एसा कृत्य हो जाता है जहा पर मानव की लीला समाप्त होती हो तब सभी को गहन दुःख होता है l वर्तमान समय में म.प्र.में कफ सिरप कांड ने उन मासूम बच्चो की जान ली है जिन्होंने दुनिया में कदम ही रखा था l और जब जीवन रक्षक औषधि जानलेवा बन जाये तो एसे समय में उस कम्पनी के मालिक के साथ साथ में इस सम्बन्ध में जुड़े समस्त लोगो पर एसी कड़ी कार्यवाही होना चाहिए की दुबारा कोई भी कम्पनी एसी दवाई ना बनाए जिससे की किसी की जान चली जाये l कहते है जीवन रक्षक औषधि बनाने वाला ही जब जीवन भक्षक बन जाये तब भगवान् ही मालिक है l देश में चंद रुपयों की खातिर मानव इतना गिर गया है की मानव ही मानव की मौत का कारण बन गया है l जबकि हर मानव को मालूम है की जीवन में इन्सान को सिर्फ दो समय का भोजन मिल जाये तो वह इस दुनिया सबसे सुखी व्यक्ति है l
म.प्र. राज्य के छिंदवाडा कफ सिरप कांड अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के सम्मानीय सदस्य अध्यक्ष डॉ किरण सिंह , कैलाश अग्रवाल , डॉ फौजिया सोडावाला , वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन , सुनील सलूजा,शोभा चौधरी एवं दिलीप भावसार व् अन्य गणमान्य नागरिको ने केंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की और इश्वर से प्रार्थना की की दिवंगत बच्चो को अपने चरणों में स्थान दे एवं इस देश के मा. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, केंद्र व् राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व् प्रदेश के मुख्य मंत्री महोदय से इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग करते है की इस कांड में जो जो भी सलग्न है उनको कड़े से कड़ा दंड दिया जाये ताकि दुबारा कोई भी दवाई निर्माता एसी दवाई बनाने की हिम्मत ना कर सके l जीवन अनमोल है जिसका कोई मूल्य नही है l किसी भी मानव को किसी भी मानव की जान लेने का अधिकार नही है l
सलग्न छायाचित्र l

0
204 views